News

Students Got Position In Legal Literacy Competitions At Block Level कल्पना चावला विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने खण्ड स्तरीय लीगल लिट्रेसी प्रतियोगिताओ में प्राप्त किया स्थान खांडा रोड़ स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने खण्ड स्तरीय लीगल लिट्रेसी 2024 प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त किया। लीगल लिट्रेसी 2024 के अंतर्गत अनेक प्रतियोगिताएँ शामिल थी (निबंध लेखन, नारा लेखन, कानूनी मुद्दों पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वाद-विवाद, कविता गायन, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन, डॉक्यूमेंट्री फिल्म की तैयारी, सामाजिक मुद्दे आदि)। जिसमें से विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। ये प्रतियोगिताएं राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा में दिनांक 16 जुलाई 2024 मंगलवार को आयोजित की गई थी। अनुष्का पुत्री दिनेश ने नारा लेखन में दूसर स्थान प्राप्त कर 200 रू राशि, गुंजन पुत्री सोनु ने कविता प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर 200 रू राशि, हिमांशी पुत्री राकेश कुमार व तन्वी पुत्री देवेंद्र ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया तथा तीसरा स्थान प्राप्त कर 100 रू राशि , हिमांशु पुत्र बिजेन्द्र ने ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया तथा तीसरा स्थान प्राप्त कर 100 रू राशि, सुमेरा पुत्री खालिद ने भाषण में तीसरा स्थान प्राप्त कर 100 रू राशि, का ईनाम प्राप्त किया। अब इन सभी छात्र-छात्राओं ने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। विद्यालय प्राचार्या उषा वत्स ने सभी छात्र-छात्राओं को तथा उनके तैयारीकर्ता अध्यापकों ( कृष्णा, हेमलता, पुष्पा, सुमित्रा, सुमन) को बधाई दी तथा आगे की प्रतियोगिताओं के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने यह भी बताया कि छात्र कानूनी साक्षरता मिशन का मूल उद्देश्य छात्रों के साथ-साथ जनता को भी समाज में उनके व्यवहार को आधिकारिक तरीके से नियंत्रित करने के लिए कानून के नियमों और अधिकारों के बारे में जागरूक करना है।

Inter House Haryana G.K Quiz हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शिवम् सदन ने मारी बाजी आज दिनांक 29 जुलाई 2024 (सोमवार) को खाण्डा रोड़ स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ में प्रातःकालीन सभा के दौरान हरियाणा सामान्य ज्ञान विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता विद्यालय के तीनों सदनों (सत्यम्, शिवम् व सुंदरम्) के बीच हुई। तीनों सदनों के कक्षा छठी से आंठवी तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । मंच का संचालन सामाजिक विज्ञान अध्यापिका प्रीति ने किया। प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय प्राचार्या उषा वत्स व प्राथमिक प्रभारी रीतु के साथ समस्त अध्यापकगण व विद्यार्थी भी मौजूद थे। जज की कुर्सी का भार गणित अध्यापिका पूनम ने संभाला तथा प्रतियोगिता की होस्ट भी अध्यापिका प्रीति रही। इस प्रतियोगिता में तीन राउंड हुए जिनमें से दो राउंड में विद्यार्थियों से पांच-पांच प्रश्न पूछे गए, जिनमें सही जवाब के लिए अंक दिए गए। तीसरा राउंड रैपिड फायर राउंड था, जिसमें बच्चों को एक मिनट का समय दिया गया जिसमें उनकों ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों के उत्तर देने थे। प्रतियोगिता के अंत में विजेता टीम का चयन किया गया जिसमें शिवम् सदन ने बाजी मारी व पहले स्थान को प्राप्त किया। सुंदरम् सदन दूसरे स्थान पर तथा तीसरे स्थान पर सत्यम् सदन रहा। प्राचार्या उषा वत्स ने विजेता टीम को बधाई दी तथा तीनों सदनों के मुखिया, अध्यापकगण व विद्यार्थियों के प्रयासों को सराहा और उनके अथक प्रयास को प्रोत्साहित किया व बताया कि विद्यालय में समय-समय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेते रहना चाहिए जिससे उनका आत्मविश्वास व मनोबल बढ़ता रहे। जिससे विद्यार्थियों को अन्य गतिविधियों में भी होशियार बनाया जा सके।

Poem Recitation Competition कल्पना चावला विद्यापीठ में आयोजित की गई अंतर्सदनीय कविता गायन प्रतियोगिता खांडा रोड़ स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ में दिनांक 23 जुलाई 2024 (मंगलवार) को अंतर्सदनीय कविता गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जैसा कि विद्यालय तीन सदनों में विभाजित है- सत्यम्, शिवम्, सुंदरम् सभी सदनों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। यह प्रतियोगिता प्रातःकालीन सभा के दौरान आयोजित की गई। इसमें सभा के दौरान प्राथमिक अध्यापकगण, प्राथमिक प्रभारी व प्राचार्या मौजूद थे। सभा का संचालन अध्यापिका मोनिका ने किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा चौथी व पांचवी के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कविता के विषय- माँ, प्रकृति व खुशी थे। इस प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका अध्यापक अनिल व प्राथमिक प्रभारी रीतु ने निभाई। प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रथम स्थान पर सुंदरम् सदन, द्वितीय स्थान पर सत्यम् व शिवम् तथा तृतीय स्थान पर सत्यम् सदन रहा। सभी विद्यार्थी बहुत खुश थे। प्राचार्या उषा वत्स ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि कविता गायन प्रतियोगिता बहुत सफल रही। सभी ने सुंदर तरीके से अपनी कविता गायन प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि जीवन में सबसे ज्यादा महत्व माँ का होता है क्योंकि माँ के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। माँ को ईश्वर का दूसरा रूप माना जाता है। इसी तरह प्रकृति भी हमारी माँ है। हमें प्रकृति की सेवा भी उसी तरह करनी चाहिए जिसने निस्वार्थ भाव से प्रकृति हमारी सेवा करती है। हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए, पानी का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए ,ग्लोबल वार्मिंग पर नियंत्रण रखना चाहिए। जिस तरह माँ हमारा लालन पालन करती है, उसी तरह प्रकृति भी हमें पालती है और प्रकृति की देखभाल करने में जो खुशी होती है उस खुशी को सिर्फ महसूस किया जा सकता है। अलग-अलग लोगों के पास खुशी के विभिन्न विचार हैं। अगर हम खुश रहते हैं तो अपने मस्तिष्क को प्रशिक्षित करते हैं क्योंकि जो हमारे मन में होता है वही हमारा दिमाग करता है।

Kalpana Chawla Ji B'day Celebration कल्पना चावला विद्यापीठ में कल्पना चावला जी का जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया दिनांक 1 जुलाई, 2024 (सोमवार) को कल्पना चावला विद्यापीठ में कल्पना चावला जी के जन्मदिन को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया ! स्कूल प्रबंधन समिति, प्राचार्या उषा वत्स व प्राथमिक प्रभारी रीतु व समस्त अध्यापकों ने कल्पना चावला जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया, पुष्प माला अर्पित कर उनकी चरण वंदना की ! अध्यापिका वनीषा ने मंच का कार्यभार संभाला। अध्यापिका सुमन ने अपने भाषण के माध्यम से उनका व्याख्यान किया तथा बच्चों ने भी कविता के माध्यम से उनको याद किया। प्राचार्या ने कल्पना चावला जी के बारे में बताया कि उनका जन्म 1 जुलाई 1961 को हरियाणा राज्य के करनाल ज़िले में हुआ ! उनके पिताजी का नाम बनारसी लाल चावला तथा माता जी का नाम संज्योती चावला था ! ये अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारतीय महिला थी ! 5 फ़रवरी 2003 को, भारत के प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि उपग्रहों के मौसम श्रृंखला, "METSAT ","कल्पना ". के नाम से होगा ! उन्होंने सभी बच्चों को कल्पना चावला की तरह बनने और उन्हीं की तरह मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा छुट्टियों के बाद आये बच्चों का स्वागत किया व अपने सन्देश के द्वारा उन्हें अच्छी बातों से अवगत करवाया ! कल्पना चावला अमर रहे इन नारों से विद्यालय प्रांगण गूंज उठा!

Summer Camp Closing कल्पना चावला विद्यापीठ में आठ दिवसीय ग्रीष्म शिविर (समर कैंप) का हुआ समापन खांडा रोड़ स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ में ग्रीष्म शिविर (समर कैंप) का आरंभ दिनांक 1 जून 2024 (शनिवार) से बहुत ही उत्साह के साथ हुआ था जिसका समापन आज दिनांक 08 जून 2024 (शनिवार) को हो गया है। इसमें अनेक गतिविधियाँ (नृत्य, संगीत, योगा, ड्राइंग, पेंटिंग, स्पोकन इंग्लिश व खेल आदि) शामिल थी। इस शिविर में कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसमें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों द्वारा बच्चों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाना था। सभी बच्चे सभी गतिविधियों का बहुत ही आनंद उठा रहे थे। सभी विद्यार्थी बहुत ही खुश नजर आ रहे थे। शिविर में प्रतिभागी बनने के बाद उनके अंदर एक अलग ही उर्जा का विकास नजर आ रहा था। आज शिविर के दौरान सीखी गई सभी गतिविधियों का प्रतिभागी विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शन किया गया। समापन प्रदर्शन समारोह के दौरान प्राचार्या उषा वत्स, प्रबंधक समिति व अध्यापकण मौजूद थे। सभी प्रतिभगियों को अल्पाहार व प्रतिभागी प्रमाण-पत्र दिए गए। इस ग्रीष्म शिविर (समर कैंप) का आयोजन सफल रहा। इससे बच्चों में कई अच्छी आदतों का विकास हुआ जैसे सुबह जल्दी उठना, व्यायाम व योग करना आदि। सभी गतिविधियाँ सिखाने वाले अध्यापकों को प्राचार्या द्वारा प्रमाण-पत्र व स्मृतिचिह्न दिए गए।

Summer Camp Beginning कल्पना चावला विद्यापीठ में आठ दिवसीय ग्रीष्म शिविर (समर कैंप) का हुआ समापन खांडा रोड़ स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ में ग्रीष्म शिविर (समर कैंप) का आरंभ दिनांक 1 जून 2024 (शनिवार) से बहुत ही उत्साह के साथ हुआ था जिसका समापन आज दिनांक 08 जून 2024 (शनिवार) को हो गया है। इसमें अनेक गतिविधियाँ (नृत्य, संगीत, योगा, ड्राइंग, पेंटिंग, स्पोकन इंग्लिश व खेल आदि) शामिल थी। इस शिविर में कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसमें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों द्वारा बच्चों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाना था। सभी बच्चे सभी गतिविधियों का बहुत ही आनंद उठा रहे थे। सभी विद्यार्थी बहुत ही खुश नजर आ रहे थे। शिविर में प्रतिभागी बनने के बाद उनके अंदर एक अलग ही उर्जा का विकास नजर आ रहा था। आज शिविर के दौरान सीखी गई सभी गतिविधियों का प्रतिभागी विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शन किया गया। समापन प्रदर्शन समारोह के दौरान प्राचार्या उषा वत्स, प्रबंधक समिति व अध्यापकण मौजूद थे। सभी प्रतिभगियों को अल्पाहार व प्रतिभागी प्रमाण-पत्र दिए गए। इस ग्रीष्म शिविर (समर कैंप) का आयोजन सफल रहा। इससे बच्चों में कई अच्छी आदतों का विकास हुआ जैसे सुबह जल्दी उठना, व्यायाम व योग करना आदि। सभी गतिविधियाँ सिखाने वाले अध्यापकों को प्राचार्या द्वारा प्रमाण-पत्र व स्मृतिचिह्न दिए गए।

IWF Youth World Championship 2024 विदेश में आयोजित “आई डब्लयू एफ यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप” में कल्पना चावला विद्यापीठ की भारोत्तोलन अकादमी की छात्रा पायल ने जीता रजत पदक खांडा रोड़, खरखौदा स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ की भारोत्तोलन अकादमी की छात्रा पायल ने “आई डब्लयू एफ यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप” में रजत पदक जीता। ये प्रतियोगिताएँ लीमा, पेरु में आयोजित की गई थी। ये प्रतियोगिताएँ 22 मई, 2024 से 26 मई, 2024 तक चली थी। पायल पुत्री सतीश ने 45 किलोग्राम वर्ग में 2 कांस्य तथा 1 रजत पदक हासिल किए। 65 किलोग्राम स्नैच तथा 82 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क, कुल 147 किलोग्राम में रजत पदक जीतकर अपने देश के साथ कल्पना चावला विद्यापीठ भारोत्तोलन अकादमी, अपने कोच सत्यवान, माता-पिता व गांव का नाम रोशन किया। प्राचार्या उषा वत्स ने विश्व स्तरीय भारोत्तोलन में रजत पदक हासिल करने पर पायल तथा उसके कोच सत्यवान को बधाई दी। उन्होंने बताया की खेलो में बच्चों की मेहनत ही उनकी सफलता का राज होती है और यदि गुरु का सही मार्गदर्शन और आशीर्वाद साथ हो तो बच्चों को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने बताया कि विश्व स्तर पर इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना एक बहुत बड़ी बात है। उन्होंने बताया कि दूसरे देश में जाकर अपने देश, अकादमी, अपने कोच सत्यवान, माता-पिता व गांव का नाम रोशन करने पर जो खुशी का एहसास होता है इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने आगे भी ऐसे ही सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएँ दी।

Welcoming Block Topper in Class-X and Meritorious Students कल्पना चावला विद्यापीठ में प्रातः कालीन सभा में खरखौदा ब्लॉक मे प्रथम आने वाले विद्यार्थी यश कुमार (96.4%) व मेरिट प्राप्त करने वाले अन्य विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित आज खांडा रोड़, खरखौदा स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ में कक्षा दसवीं में ब्लॉक मे प्रथम आने वाले विद्यार्थी यश कुमार व अन्य मेरिट प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मंच का संचालन अध्यापिका शीतल द्वारा किया गया। सर्वप्रथम विद्यार्थियों द्वारा प्रार्थना का उच्चारण किया गया, उसके बाद सुविचार बोला गया । कक्षा दसवीं से 131 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें सभी विद्यार्थी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए तथा 131 में से 40 विद्यार्थियों ने मेरिट प्राप्त की। विद्यालय में खुशी का माहौल छाया हुआ था। प्राचार्या उषा वत्स ने सभी विद्यार्थियों, उनके माता-पिता तथा अध्यापकगण को बधाई देते हुए बताया कि मेहनत हमेशा रंग लाती है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए यह भी बताया कि 10 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक तथा 30 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए। जो विद्यार्थी लगातार विद्यालय आता है और अपने अध्यापकों द्वारा करवाए गए कार्य को सुचारू रूप से प्रतिदिन व समय सारणी के हिसाब से करता है और सोशल मीडिया से दूर रहता है, वह हमेशा सफल होता है।

Result of Class X & XII कल्पना चावला विद्यापीठ की छात्रा श्रेया ने कक्षा बारहवीं में 96.4% के साथ तथा यश कुमार ने कक्षा दसवीं में 96.4% के साथ किया विद्यालय में टॉप केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से सोमवार को दसवीं तथा बारहवीं कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। खांडा रोड स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ के कक्षा बारहवीं तथा कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। लगातार सभी विद्यार्थी, अभिभावकगण तथा अध्यापक परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे | जैसे ही परीक्षा परिणाम जारी हुआ सभी में परीक्षा परिणाम देखकर उत्साह नजर आया। कक्षा दसवीं से 131 तथा कक्षा बारहवीं से 135 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें सभी विद्यार्थी अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए| कक्षा बारहवीं में 60 विद्यार्थियों द्वारा मेरिट प्राप्त की गई। कक्षा बारहवीं से विज्ञान संकाय से छात्रा श्रेया पुत्री श्री संदीप 96.4.% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, नमिता पुत्री श्री रविन्द्र 95.8% ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा गौरव पुत्र श्री प्रदीप 93.2 % ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला संकाय से छात्रा खुशी पुत्री श्री दलबीर 95% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान पर रही, छात्रा वर्षा पुत्री श्री रविन्द्र 94.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा यशिका पुत्री श्री रविन्द्र 93.4% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। वाणिज्य संकाय से छात्रा सुनाक्षी पुत्री श्री जोगिन्द्र 94.8% अंक प्राप्त कर प्रथम, स्नेहा पुत्री श्री सतपाल 90.2% अंक प्राप्त कर द्वीतीय व छात्रा अंशु पुत्री श्री दीपक 87.6% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। कक्षा दसवीं से यश कुमार पुत्र श्री सतीश 96.4 % अंक प्राप्त कर प्रथम , हिमांशी पुत्री श्री अनिल ने 94.6 % अंक प्राप्त कर द्वीतीय तथा खुशी पुत्री श्री गोपाल ने 93.6 % अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। विद्यालय प्रबंधक समिति, प्राचार्या उषा वत्स ने सभी अध्यापकों व विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी, विद्यालय में मिठाई बंटवाई गई। पूरे विद्यालय में बहुत ही खुशी का माहौल छा गया।

Welcome Ceremony for Class VI and New Added Staff आज खाण्डा रोड़ स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ में प्रातःकालीन सभा में कक्षा छठी में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों व विद्यालय से जुड़ने वाले नए अध्यापक-अध्यापिकाओं का स्वागत किया गया। मंच का संचालन अध्यापिका मीनु द्वारा किया गया। छठी कक्षा के विद्यार्थियों का प्राथमिक शिक्षा स्तर से माध्यमिक शिक्षा स्तर में आने पर, माध्यमिक स्तरीय विद्यार्थियों द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया । साथ ही विद्यालय से जुड़ने वाले नए अध्यापक-अध्यापिकाओं का भी स्वागत तिलक लगाकर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्राचार्या उषा वत्स ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि जैसे-जैसे बच्चे की उम्र बढ़ती है तो उसी तरह कक्षा का स्तर भी बढ़ जाता है और कक्षा स्तर बढ़ने के साथ-साथ पढ़ाई का स्तर भी बढ़ जाता है और उनके विषय भी बढ़ जाते हैं। उन्होंने विद्यार्थेयों को पहले की भांति ओर अधिक परिश्रम करने की सलाह दी तथा उनका मार्गदर्शन किया । उन्होंने विद्यार्थियों को उत्साहित करते हुए समझाया कि किस प्रकार हम अधिक मेहनत करके अपना भविष्य उज्जवल बना सकते है और अपने विद्यालय के साथ-साथ अपने माता-पिता व गांव का नाम रोशन कर सकते है। उन्होंने कल्पना परिवार से जुड़ने वाले नए अध्यापक-अध्यापिकाओं को भी पूरी लगन व मेहनत के साथ काम करने की सलाह दी । इस अवसर पर प्राथमिक प्रभारी रीतु ने भी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य का शुभाशीष दिया ।

Baisakhi Celebration Baisakhi Festival celebrated at KCVP.

School Sports and Achievements

Top